Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 21 february

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 21 february

प्रश्न 1.हाल ही में भारत उज्बेकिस्तान प्रशिक्षण अभ्यास DUSTLIK कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर—उत्तराखंड

  • उत्तराखंड में नकल विरोधी क़ानून लागू हुआ है
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने 2025 तक राज्य को नशा मुक्त करने की घोषणा की है
  • ल्यूमिनस द्वारा भारत की पहली हरित ऊर्जा आधारित सौर पैनल फैक्ट्री उत्तराखंड में बनाई जायेगी
  • 74वें गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी ने पहला पुरस्कार जीता है
  • उत्तराखंड सरकार ने राजस्व पुलिस व्यवस्था को ख़त्म करने के फैसला किया है
  • उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किया गया है
  • उत्तराखंड ने ’09 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाया है
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ‘लखपति दीदी मेले’ का शुभारम्भ किया है
  • उत्तराखंड के औली मिलिट्री स्टेशन में रक्षामंत्री ने ‘शस्त्र पूजा’ की

प्रश्न 2.हाल ही में किसने 2023 रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है ?

उत्तर—सौराष्ट्र

प्रश्न 3.हाल ही में 18वीं विश्व सुरक्षा कांग्रेस कहाँ आयोजित की जायेगी ?

उत्तर—जयपुर

प्रश्न 4.हाल ही में किसने सेमीकॉइनइंडिया सम्मेलन का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—अश्विनी वैष्णव

प्रश्न 5.हाल ही में UNICEF India के बाल अधिकारों के एम्बेसडर कौन बने हैं ?

उत्तर—आयुष्मान खुराना

  • Myntra’ ने रणवीर कपूर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
  • प्यूमा इंडिया ने हरमनप्रीत कौर को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है
  • राष्ट्रीय खनिज विकास निगम ने निकहत जरीन को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है
  • Real11′ का ब्रांड अम्बेसडर कुलदीप यादव को नियुक्त किया गया है
  • नवी टेक्नोलॉजीज’ ने एम एस धोनी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
  • स्केचर्स इंडिया’ ने कृति सेनन को अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है
  • प्रमुख एडटेक कंपनी ‘Byju’s ने लियोनल मैसी को ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ पहल का ग्लोबल अम्बेसडर नियुक्त किया है
  • FIFA 2022′ में रणवीर सिंह को भारत का अम्बेसडर बनाया गया है

प्रश्न 6.हाल ही में रूस चीन और किस देश ने संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया है ?

उत्तर—दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य ने 20 फरवरी को अपना स्थापना दिवस मनाया है ?

उत्तर—मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न 8.हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सामाजिक आयोग के 62वें सत्र की अध्यक्ष कौनचनी गयी है ?

उत्तर—रुचिरा कंबोज

प्रश्न 9.हाल ही में नंदमुरी तारक रत्न का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—अभिनेता

प्रश्न 10.हाल ही में किसे नीति आयोग का नया CEO नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—बीवी आर सुब्रमन्यम

  • ICAI’ ने अनिकेत सुनील तलाटी को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है
  • इलाहबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को नियुक्त किया गया है
  • टोयोटा ने कोजी सातो को नए CEO के रूप में नामित किया है
  • विक्टोरिया गौरी ने मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है

प्रश्न 11.हाल ही में किस भारतीय मूल के वैज्ञानिक ने नेशनल ज्योग्राफिक ‘पिक्चर्स ऑफ़ द ईयर’ अवार्ड जीता है ?

उत्तर—कार्तिक सुब्रमन्यम

प्रश्न 12.हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन बने हैं ?

उत्तर—बेन स्टोक्स

प्रश्न 13.हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने शिव सृष्टि थीम पार्क के पहले चरण का उद्घाटन कहाँ किया है ?

उत्तर—पुणे

प्रश्न 14.हाल ही में किस देश ने ह्रासोंग-15 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कहाँ किया है ?

उत्तर—उत्तर कोरिया

प्रश्न 15.हाल ही में विश्व सामाजिक न्याय दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—20 फरवरी


Leave a Comment