Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 16 february

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 16 february

प्रश्न 1.हाल ही में कौनसा राज्य पहली फ्रोजन लेक मैराथन की मेजबानी कर रहा है ?

उत्तर—लद्दाख

  • यायात्सो’ को लद्दाख का पहला जैव विविधता स्थल बनाया जाएगा
  • भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सद्भावना’ का आयोजन लद्दाख में किया जा रहा है
  • लद्दाख की ‘रक्तसे कार्पो खुबानी’ को GI टैग मिला है
  • लद्दाख में ‘में भी सुभाष अभियान’ शुरू किया गया है
  • अग्नि तत्व अभियान का पहला सेमिनार लेह में आयोजित किया गया है
  • 26वीं सिंधु दर्शन यात्रा लेह में शुरू हुयी है

प्रश्न 2.हाल ही में कहाँ मारवर्ग वायरस रोग प्रकोप की पुष्टि हुयी है ?

उत्तर—इक्वेटोरियल गिनी

प्रश्न 3.हाल ही में कहाँ विज्ञान केंद्र और तारामंडल का निर्माण किया जाएगा ?

उत्तर—कोटा

प्रश्न 4.हाल ही में ‘UPI Lite’ फीचर लांच करने वाला पहला पेमेंट बैंक कौनसा बना है ?

उत्तर—Paytm पेमेंट बैंक

प्रश्न 5.हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने नए क्वासीक्रिस्टल की खोज की है ?

उत्तर—अमेरिका

  • अमेरिका ने 30 साल बाद सोलोमन द्वीप में अपना दूतावास खोला है
  • अमेरिकी हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव के अगले अध्यक्ष के रूप में केविन मैक्कार्थी चुने गये हैं
  • अमेरिका ने सीमा पार से आने वाले लोगों के लिए नया क़ानून बनाया है
  • अमेरिका ने मधुमक्खियों के लिए दुनियां के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है
  • अमेरिका के राष्ट्रपति ने समलैंगिक विवाह क़ानून पर हस्ताक्षर किये है

प्रश्न 6.हाल ही में जावेद खान अमरोही का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—अभिनेता

प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने PM-SHRI योजना लागू करने का फैसला किया है ?

उत्तर—महाराष्ट्र

  • पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की पदक तालिका में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा है
  • महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार’ से अप्पासाहेब धर्माधिकारी को सम्मानित किया गया है
  • FAME योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा है

प्रश्न 8.हाल ही में किस राज्य की विधानसभा में दो दिवसीय संसदीय कार्यशाला का उदघाटन हुआ है ?

उत्तर—गुजरात

  • राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस’ अहमदाबाद में आयोजित हुयी है
  • पशुओं के लिए भारत के पहले IVF मोबाइल यूनिट की शुरुआत गुजरात में की गयी है
  • गुजरात विधानसभा ने अनधिकृत विकास नियमितीकरण विधेयक पारित किया है
  • अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने मुंद्रा (गुजरात) में भारत का सबसे बड़ा पवन टरबाइन स्थापित किया है
  • गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय बनाया जा रहा है
  • जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन वाला राज्य गुजरात बना है
  • प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में ‘मिशन स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस’ लांच किया है
  • 12वां ‘डिफेंस एक्सपो’ गांधीनगर में शुरू हुआ है
  • गुजरात का मोढेरा भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गाँव घोषित हुआ है

प्रश्न 9.हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—15 फरवरी

प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 20 केन्द्रों पर ‘पर्यटक थानों’ का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—आंध्र प्रदेश

  • आंध्र प्रदेश ने अपनी नई राजधानी विशाखापट्टनम घोषित की है
  • अग्निकुल कॉसमॉस ने भारत का पहला निजी लांचपैड श्रीहरिकोटा में स्थापित किया है
  • ISRO ने पहले निजी रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण श्री हरिकोटा से किया है
  • आंध्र प्रदेश सरकार ने पाठ्य पुस्तकों में फातिमा शेख पर एक पाठ शामिल किया है

प्रश्न 11.हाल ही में पहली G20 पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की बैठक कहाँ आयोजित की गयी है ?

उत्तर—बेंगलुरु

प्रश्न 12.हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किस राज्य की पुलिस को प्रेसिडेंट्स कलर प्रदान किया है ?

उत्तर—हरियाणा

  • 36वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला फरीदाबाद में शुरू हुआ है
  • हरियाणा की टीम ने 48वीं नेशनल जूनियर वालीबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है
  • हरियाणा की क्रिकेट बधिर टीम ने टी20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022 ट्रॉफी जीती है
  • अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव’ का आयोजन कुरुक्षेत्र में किया जाएगा
  • Indian Biological Data Center’ का उद्घाटन हरियाणा में किया गया है
  • इंडिया एग्रीबिजनेस बेस्ट स्टेट अवार्ड’ हरियाणा ने जीता है

प्रश्न 13.हाल ही में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा ‘दिव्य कला मेला का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?

उत्तर—मुंबई

प्रश्न 14.हाल ही में एयर इंडिया ने किस देश की एयरबस से 250 विमान हांसिल करने के लिए समझौता किया है ?

उत्तर—फ्रांस

प्रश्न 15.हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस देश के साथ आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया किया है ?

उत्तर—सिंगापुर

उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘फैमिली आईडी पोर्टल’ लांच किया है

  • 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया है
  • उत्तर प्रदेश सरकार प्रकृति और पक्षी महोत्सव के 7वें संस्करण की मेजबानी करेगी
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लड़कियों के लिए आरोहिणी पहल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है

Leave a Comment