Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 11 february

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 11 february

प्रश्न 1.हाल ही में जासूसी चिंताओं के लेकर कौनसा देश अपने कार्यालयों से चीनी कैमरे हटाएगा ?

उत्तर—ऑस्ट्रेलिया

  • ऑस्ट्रेलिया ने अपनी करेंसी से ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें हटाने की घोषणा की है
  • ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने खुद अपनी मूर्ति का अनावरण किया है
  • वीना नायर को ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला है

प्रश्न 2.हाल ही में कौन NASA के मुख्य अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुने गये हैं ?

उत्तर—जो अकाबा

प्रश्न 3.हाल ही में ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’ का तीसरा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर

  • जम्मू कश्मीर की ‘हर गाँव हरियाली’ पहल ने 90 लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाया है
  • कश्मीर में चिल्लई कलां की शुरुआत हुयी है
  • जम्मू कश्मीर ने पहली बार ‘जनजातीय शीतकालीन महोत्सव’ की मेजबानी की है
  • जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ताशी राबस्तान को नियुक्त किया गया है

प्रश्न 4.हाल ही में जारी ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 2021 में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?

उत्तर—10वें

प्रश्न 5.हाल ही में तुर्की और सीरिया की मदद के लिए किस देश ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ शुरू किया है ?

उत्तर—भारत

  • दुग्ध उत्पादन में दुनियां का नंबर-1 देश भारत बना है
  • राष्ट्रपति भवन में स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदल कर अमृत उद्यान किया गया है
  • U19 Women’s T20 World Cup भारत ने जीता है
  • श्री लंका के ऋण पुनर्गठन कार्यक्रम का समर्थन करने वाला पहला देश भारत बना है

प्रश्न 6.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—लखनऊ

प्रश्न 7.हाल ही में कहाँ भारत में पहली बार लीथियम के भंडार मिले हैं ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर

प्रश्न 8.हाल ही में किस भारतीय गोल्फर ने केन्या लेडीज ओपन खिताब 2023 जीता है ?

उत्तर—अदिति अशोक

प्रश्न 9.हाल ही में किस देश ने भीषण ऊर्जा संकट के बीच ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित की है ?

उत्तर—दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न 10.हाल ही में दवा निर्माता फाइजर ने भारतीय व्यापार का नेतृत्व करने के लिए किसे नियुक्त किया है ?

उत्तर—मीनाक्षी नेवटिया

  • टोयोटा ने कोजी सातो को नए CEO के रूप में नामित किया है
  • विक्टोरिया गौरी ने मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है
  • केनरा बैंक का MD&CEO के. सत्यनारायण राजू को नियुक्त किया गया है
  • नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन’ ने मोंटी देसाई को मुख्य कोच नियुक्त किया है

प्रश्न 11.हाल ही में किस बैंक ने कॉइन बेंडिंग मशीन लांच करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है ?

उत्तर—RBI

प्रश्न 12.हाल ही में ISRO और किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा NISAR उपग्रह विकसित किया गया है ?

उत्तर—अमेरिका

  • अमेरिका ने 30 साल बाद सोलोमन द्वीप में अपना दूतावास खोला है
  • अमेरिकी हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव के अगले अध्यक्ष के रूप में केविन मैक्कार्थी चुने गये हैं
  • अमेरिका ने सीमा पार से आने वाले लोगों के लिए नया क़ानून बनाया है
  • अमेरिका ने मधुमक्खियों के लिए दुनियां के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है

प्रश्न 13.हाल ही में मलयालम सिनेमा की किस एक्ट्रेस की 120वीं जयंती पर गूगल ने डूडल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है?

उत्तर—पी के रोजी

प्रश्न 14.हाल ही में विश्व दलहन दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—10 फरवरी

प्रश्न 15.हाल ही में किस देश ने बीमारियों का पता लगाने और सुरक्षा जांच में सुधार के लिए स्निफिंग रोबोट लांच किया है ?

उत्तर—इजराइल

  • अडानी ग्रुप ने इजराइल में हाइफा बंदरगाह का अधिग्रहण किया है
  • UAE और इजराइल ने पहले अरब मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं
  • इजराइल ने नई नौसेना वायु रक्षा प्रणाली C-Dome का सफल परीक्षण किया है
  • इसाक हर्जोग नए राष्ट्रपति बने है

Leave a Comment