Site icon Study Doz | Study In Hindi

Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 02 March

04 October 2024 Best Daily Current Affairs

Current Affairs 2024 In Hindi करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

लो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 02 march

प्रश्न 1.हाल ही में किसे PIB का प्रधान महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—राजेश मल्होत्रा

प्रश्न 2.हाल ही में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की G-20 बैठक कहाँ शुरू हुयी है ?

उत्तर—गुरुग्राम

प्रश्न 3.हाल ही में पश्चिमी नौसेना के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पदभार किसने संभाला है ?

उत्तर—दिनेश के त्रिपाठी

प्रश्न 4.हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार किस देश में 83.7% यूरेनियम के कण पाये गये हैं ?

उत्तर—ईरान

प्रश्न 5.हाल ही में गोदरेज इंडस्ट्रीज ने अपने रसायन व्यवसाय के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया है ?

उत्तर—विशाल शर्मा

प्रश्न 6.हाल ही में कौन दूसरे ‘B20 कार्यक्रम’ की मेजबानी कर रहा है ?

उत्तर—आइजोल

प्रश्न 7.हाल ही में किस देश का डीकिन विश्वविद्यालय GIFT शहर में अपना परिसर स्थापित करेगा ?

उत्तर—ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न 8.हाल ही में ‘नेशनल बेडमिन्टन चैंपियनशिप का महिला एकल खिताब किसने जीता है ?

उत्तर—अनुपमा उपाध्याय

प्रश्न 9.हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री 8वे रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि होंगे ?

उत्तर—इटली

प्रश्न 10.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष पर एक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया गया है ?

उत्तर—गोवा

प्रश्न 11.हाल ही में आयी Moody’s की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है ?

उत्तर—5.5%

प्रश्न 12.हाल ही में ‘बोला टिनबु’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ?

उत्तर—नाइजीरिया

प्रश्न 13.हाल ही में किसने चंद्रमा मिशन के लिए अपने राकेट के क्रायोजनिक इंजन का सफल परीक्षण किया है ?

उत्तर—ISRO

प्रश्न 14.हाल ही में शून्य भेदभाव दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—01 मार्च

प्रश्न 15.हाल ही में GSM एसोसिएशन द्वारा किस देश को गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—भारत

Exit mobile version