Current Affairs 2022 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2022 इन हिंदी : 24 December

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2022 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2022 In Hindi : 24 December

प्रश्न 1.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी कहाँ 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा सम्मलेन का उद्घाटन करेंगे ?

उत्तर—कर्नाटक

  • कर्नाटक सरकार ने ‘खानाबदोश समुदायों’ के लिए विकास बोर्ड की स्थापना की है
  • कर्नाटक सरकार ने नौकरियों के लिए नया AI आधारित कौशल पोर्टल तैयार किया है
  • कर्नाटक में ‘तीन ट्रांसजेंडर’ सरकारी स्कूल शिक्षक के रूप में चुने गये है
  • देश में सबसे अधिक स्थापित ग्रिड इंटरेक्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता कर्नाटक में है
  • दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को बेंगलुरु में हरी झंडी दिखाई गयी हैं
  • प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में केम्पेगौडा की 108 फाट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है

प्रश्न 2.हाल ही मे किसे नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र का अध्यक्ष कसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—हेमंत गुप्ता

प्रश्न 3.हाल ही मे कौनसा देश संयुक्त राष्ट्र के शान्ति निर्माण आयोग का सदस्य बना है ?

उत्तर—नेपाल

  • CEC राजीव कुमार को नेपाल के चुनाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है
  • क्रिकेटर मनोज प्रभाकर को ‘नेपाल क्रिकेट टीम’ का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है
  • भारत और नेपाल के बीच भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गयी हैं

प्रश्न 4.हाल ही में Youtube ने किस देश की GDP में 10000 करोड़ रुपये का योगदान किया है ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 5.हाल ही में ISRO आगामी चंद्रयान 3 मिशन में किस देश के उपकरण ले जाएगा ?

उत्तर—अमेरिका

  • अमेरिका के राष्ट्रपति ने समलैंगिक विवाह क़ानून पर हस्ताक्षर किये हैं
  • अमेरिका ने भारत को ‘करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है
  • अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के उपराज्यपाल का पद संभाला है
  • अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है
  • अमेरिका ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति’ जारी की है

प्रश्न 6.हाल ही में 2023 में फुटबॉल क्लब विश्वकप की मेजबानी कौन करेगा ?

उत्तर—मोरक्को

प्रश्न 7.हाल ही में किसे राइजिंग स्टार ऑफ़ द इयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया है ?

उत्तर—अंतिम पंघाल

प्रश्न 8.हाल ही में ‘कैकला सत्यनारायण’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—अभिनेता

प्रश्न 9.हाल ही में कौन ब्रिटिश पत्रिका की 50 महानतम अभिनेताओं की सूची में शामिल हुए हैं ?

उत्तर—शाहरुख़ खान

प्रश्न 10.हाल ही में कहाँ चिल्लई कलां की शुरुआत हुयी है ?

उत्तर—कश्मीर

  • जम्मू कश्मीर ने पहली बार ‘जनजातीय शीतकालीन महोत्सव’ की मेजबानी की है
  • जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ताशी रावस्तान को नियुक्त किया गया है
  • जम्मू कश्मीर में ऊधमपुर में तीन दिवसीय हथियार फायरिंग प्रतियोगिता संपन्न हुयी है
  • भारतीय सेना ने श्री नगर में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया है
  • चिनाब व्हाइट वाटर राफ्टिंग महोत्सव जम्मू कश्मीर में हुआ है

प्रश्न 11.हाल ही में किसे ‘रोहिणी नैयर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—सेधरिचम संगतम

प्रश्न 12.हाल ही में Air India के कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख किसे नामित किया गया है ?

उत्तर—आलोक सिंह

  • परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला को नियुक्त किया गया है
  • पीटी ऊषा को संसद के ऊपरी सदन में उपाध्यक्ष के पैनल में नामित किया गया है
  • कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया’ के अध्यक्ष डॉ पीसी रथ चुने गये हैं
  • WHO ने सर जेरेमी फरार को मुख्य वैज्ञानिक नामित किया है

प्रश्न 13.हाल ही में कौन पहली बार ‘वर्ल्ड टेबल टेनिस सीरीज’ की मेजबानी करेगा ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 14.हाल ही में ‘भारतीय राष्ट्रीय किसान दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—23 दिसंबर

प्रश्न 15.हाल ही में सुहेल एजाज खान को किस देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है?

उत्तर—सऊदी अरब

  • बंडारू विल्सनबाबू’ कोमोरोस में भारत के राजदूत नियुक्त हुए हैं
  • कोटे डी आइवर गणराज्य में भारत के राजदूत राजेश रंजन नियुक्त हुए हैं
  • स्लोवाक गणराज्य में अपूर्वा श्रीवास्तव को भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है
  • सीबी जॉर्ज जापान में भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुए हैं

Current Affairs 2022 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2022 इन हिंदी : 18 December


Leave a Comment