Current Affairs 2022 In Hindi : 15 December

Current Affairs 2022 In Hindi / Gk Current Affairs In Hindi / Gk Today Current Affairs In Hindi : करेंट अफेयर्स 2022 इन हिंदी

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs In Hindi के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs 2022 In Hindi ( 15 December 2022 )

Current Affairs 2022 In Hindi : 15 December 2022

प्रश्न 1.हाल ही में किसने BWF फीमेल पैरा बैडमिन्टन प्लेयर ऑफ़ द इयर अवार्ड जीता है ?

उत्तर—मनीषा रामदास

  • अवनि लेखरा को पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
  • गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है
  • अजीत अंजुम और आरफा खानम को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान मिला है
  • फ्रांसीसी सरकार द्वारा अरुणा साईराम को शेवेलियर पुरस्कार सेसम्मानित किया गया है
  • प्रसिद्ध मलयालम उपन्यासकार ए. सेतुमाधवन को एजुधाचन पुरस्कार के लिए चुना गया है
  • 2022 के सर सैयद उत्कृष्टता पुरस्कार से बारबरा मेटकाफ को सम्मानित किया गया है
  • रतन टाटा को समाज सेवा के लिए सेवा रत्न पुरस्कार से सम्मानितकिया गया है
  • कर्नल स्वरूप सिंह ने ‘अल्ट्रामैन इंडिया’ का खिताब जीता है

प्रश्न 2.हाल ही में सुलोचना चव्हाण का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

उत्तर—गायक

प्रश्न 3.हाल ही में ग्रामीण भारत में वित्तीय समावेशन के लिए स्पाइस मनी ने किस बैंक के साथ भागीदारी की है ?

उत्तर—एक्सिस बैंक

प्रश्न 4.हाल ही में राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में मनु भाकर ने कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर—स्वर्ण पदक

प्रश्न 5.हाल ही में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—14 दिसंबर

प्रश्न 6.हाल ही में भारत की सबसे बड़ी समकालीन कला प्रदर्शनी कहाँ आयोजित की जा रही है ?

उत्तर—कोच्चि

प्रश्न 7.हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने देश भर में कितने क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किये हैं ?

उत्तर—07

प्रश्न 8.हाल ही में भारत की G20 अध्यक्षता में पहली बैठक कहाँ शुरू हयी है ?

उत्तर—बेंगलुरु

प्रश्न 9.हाल ही में कितनी हिमालयी औषधियों को IUCN रेड लिस्ट में शामिल किया गया है ?

उत्तर—तीन

प्रश्न 10.हाल ही में भारतीय सेना के एरावत डिवीजन ने पूर्व संचार बोध का आयोजन कहाँ किया है ?

उत्तर—पंजाब

  • राखी गुप्ता भंडारी ने पंजाब के राज्यपाल के प्रधान सचिव का पद संभाला है
  • पंजाब सरकार ने गानों में हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है
  • पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए ‘पुरानी पेंशन योजना’ की वापसी की है
  • एशिया के सबसे बड़े कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का उद्घाटन पंजाब में हुआ है

प्रश्न 11.हाल ही में किस देश ने नेक्स्ट जनरेशन के लिए ‘वर्ल्ड फर्स्ट टोबैकोलॉ’ पारित किया है ?

उत्तर—न्यूजीलैंड

प्रश्न 12.हाल ही में भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

उत्तर—भोपाल

प्रश्न 13.हाल ही में किसने अपने सभी भविष्य के उपग्रहों में L1 आवृति की शुरुआत करने की घोषणा की है ?

उत्तर—ISRO

प्रश्न 14.हाल ही में ILO की 17वीं एशिया पैसिफिक क्षेत्रीय बैठक कहाँ आयोजित की गयी है ?

उत्तर—सिंगापुर

प्रश्न 15.हाल ही में आयी किसकी रिपोर्ट के अनुसार महिलाऐं भारत में सार्वजनिक परिवहन की प्राथमिक उपयोगकर्ता हैं ?

उत्तर—वर्ल्ड बैंक


Leave a Comment