Gk Current Affairs In Hindi / Current Affairs 2022 In Hindi / Gk Today Current Affairs In Hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स
हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs In Hindi के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs 2022 In Hindi ( 14 December 2022 )
Current Affairs 2022 In Hindi : 14 December 2022
प्रश्न 1.हाल ही में किसने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर—दीपंकर दत्ता
‘IOA की ‘एथलीट कमीशन’ का अध्यक्ष मैरी कॉम को चुना गया है
गुजरात क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष धनराज परिमल नाथवानी को चुना गया है
‘सुमित्रा चरत राम पुरस्कार’ से उमा शर्मा को सम्मानित किया गया है
विनीत कुमार ने ‘खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग’ के CEO के रूप में कार्यभार संभाला है
‘राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में सूरज भान को नियुक्त किया गया है
ONGC के अगले प्रमुख के रूप में अरुण कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है
नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में अरविंद विरमानी को नियुक्त किया गया है
मेटा ने संध्या देवनाथन को भारत में कंट्री हेड के रूप में नियुक्त किया है
प्रश्न 2.हाल ही में किसे ‘श्री चंद्रशेखरेन्द्र सरस्वती नेशनल एमिनेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—वेंकैया नायडू
प्रश्न 3.हाल ही में किस देश के द्वारा अब तक का पहला अरब निर्मित चन्द्र अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक लांच किया गया है ?
उत्तर—UAE
प्रश्न 4.हाल ही में भारतीय अंडर- 18 लड़कियों की टीम ने एशिया रग्बी सेवंस चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर—रजत पदक
प्रश्न 5.हाल ही में एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन के उपाध्यक्ष कौन चने गये हैं ?
उत्तर—सुनील
जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ताशी रावस्तान को नियुक्त किया गया है
TTFI की पहली महिला अध्यक्ष मेघना अहलावत चुनीं गयीं हैं
NABARD के नए अध्यक्ष के रूप में शाजी केवी को नियुक्त किया गया है
भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड के नए CMD KV सुरेश कुमार बने हैं
राष्ट्रीय जैव विविधता आयोग का अध्यक्ष सी अचलेन्द्र रेड्डी को नियुक्त किया गया है
प्रीति सूदन को संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है
लक्ष्मी वेंकटेश को INTUC कर्नाटक का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
SEBI ने सुंदरमण राममूर्ति को BSE का नया MD&CEO घोषित किया है
अरुण गोयल को ECI का चुनाव आयुक्त बनाया गया है
प्रश्न 6.हाल ही में टेनिस प्रीमियर लीग 2022 की चैम्पियन कौन बनीं है ?
उत्तर—हैदराबाद स्ट्राइकर्स
प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य ने अपनी स्वदेशी वही गाय के अनुवांशिक विकास की योजना बनाई है ?.
उत्तर—उत्तराखंड
- उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किया गया है
- उत्तराखंड ने ’09 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाया है
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ‘लखपति दीदी मेले’ का शुभारम्भ किया है
- उत्तराखंड के औली मिलिट्री स्टेशन में रक्षामंत्री ने ‘शस्त्र पूजा” की है
- रक्तदान अमृत महोत्सव में उत्तराखंड को दूसरा स्थान मिला है
प्रश्न 8.हाल ही में महाकवि सुब्रमन्यम भरथियार की प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया गया है ?
उत्तर—वाराणसी
प्रश्न 9.हाल ही में जोस बटलर और किसे नवंबर माह का ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ घोषित किया गया है ?
उत्तर—सिदरा अमीन
- अक्टूबर माह का ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ विराट कोहली & निदा डार को घोषित किया गया है
- सितंबर माह का ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ हरमनप्रीत कौर & मोहम्मद रिजवान को घोषित किया गया है
प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य को टीवी नियंत्रण कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—मेघालय
- मेघालय सरकार ने एशिया के पहले ड्रोन डिलीवरी हब का अनावरण किया है
- वांगला महोत्सव’ मेघालय में मनाया गया है
- मेघालय के मुख्यमंत्री ने ‘नागरिक जुड़ाव और संचार कार्यक्रम’ ‘शुरू किया है
- मेघालय में स्थित मौमलुह गुफा को पहली भारतीय भू विरासत साइट के रूप में मान्यता मिली है
- मेघा कयाक महोत्सव 2022′ मेघालय में शुरू हुआ है
प्रश्न 11.हाल ही में किस राज्य के वन विभाग ने प्राकृतिक वनस्पति को बहाल करने के लिए वनीकरण परियोजना शुरू की है ?
उत्तर—केरल
- केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है
- केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है
- केरल सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगी
- पूरे राज्य में सोने की एक सामान कीमत वाला राज्य केरल बना है
- केरल ने सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए केंद्र सरकार का पुरस्कार मिला है
प्रश्न 12.हाल ही में किस देश के आईस्पेस ने दुनियां का पहला कॉमर्शियल मन लैंडर लांच किया है ?
उत्तर—जापान
- मालाबार एक्सरसाइज 2022′ जापान में हुयी है
- जापान ने समलैंगिक कपल के लिए एक साझेदारी प्रमाणपत्र योजना शुरू की है
- जापान ने ‘निहोन्शु’ के लिए GI टैग पाने के लिए आवेदन किया है
- जापान गर्भवती महिलाओं पर पुनर्विवाह प्रतिबंध हटाएगा है
- भारत और जापान की नौसेना के बीच JIMEX 2022 सैन्य अभ्यास शुरू हुआ है
प्रश्न 13.हाल ही में वां काठमांडू इंटरनेशनल माउंटेन फिल्म फेस्टिवल कब समाप्त हुआ है ?
उत्तर—12 दिसंबर
प्रश्न 14.हाल ही में कौन ‘स्टैंडिंग विद द यूक्रेनियन पीपल’ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा ?
उत्तर—फ्रांस
प्रश्न 15.हाल ही में मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
उत्तर—गोवा
9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2022 का उद्घाटन गोवा में हुआ है
53वां ‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ गोवा में हुआ है
गोवा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री देवदर्शन यात्रा योजना’ का अनावरण किया है
अंतर्राष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव गोवा में आयोजित किया जाएगा
गोवा ने सिविल एयर नेविगेशन सेवा संगठन ‘एशिया प्रशांत सम्मेलन’ की मेजबानी की है