Current Affairs 2022 in hindi : 13 December

Gk Current Affairs In Hindi / Current Affairs 2022 in hindi / Gk Today Current Affairs In Hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs In Hindi के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs 2022 In Hindi ( 13 December 2022 )

Current Affairs 2022 In Hindi : 13 December 2022

प्रश्न 1.हाल ही में कौन जनवरी में विकलांग व्यक्तियों के पहले उत्सव की मेजबानी करेगा ?

उत्तर—गोवा

  • 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2022 का उद्घाटन गोवा में हुआ है
  • 53वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ गोवा में हुआ है
  • गोवा के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री देवदर्शन यात्रा योजना’ का अनावरण किया है
  • अंतर्राष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव गोवा में आयोजित किया जाएगा
  • गोवा ने सिविल एयर नेविगेशन सेवा संगठन एशिया प्रशांत सम्मेलन’ की मेजवानी की है
  • अक्टूबर 2023 में 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में किया जाएगा
  • हर घर जल’ प्रमाणन प्राप्त करने वाला पहला राज्य गोवा बना है

प्रश्न 2.हाल ही में ग्रांट वाहल का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—पत्रकार

प्रश्न 3.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—12 दिसंबर

प्रश्न 4.हाल ही में G20 विकास मंत्रियों की बैठक की मेजबानी कौन करेगा ?

उत्तर—वाराणसी

प्रश्न 5.हाल ही में किसे आयुष्मान भारत ID जनरेशन में प्रथम पुरस्कार मला है ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर

  • जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ताशी रावस्तान को नियुक्त किया गया है
  • जम्मू कश्मीर में ऊधमपुर में तीन दिवसीय हथियार फायरिंग प्रतियोगिता संपन्न हुयी है
  • भारतीय सेना ने श्री नगर में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया है
  • चिनाब व्हाइट वाटर राफ्टिंग महोत्सव जम्मू कश्मीर में हुआ है

प्रश्न 6.हाल ही में कहाँ 21 निर्जन द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा जाएगा ?

उत्तर—अंडमान निकोबार

प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य के बीज फ़ार्म को देश का पहला कार्बन तटस्थ फ़ार्म घोषित किया गया है ?

उत्तर—केरल

  • केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है
  • केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है
  • केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है
  • केरल सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगी
  • पूरे राज्य में सोने की एक सामान कीमत वाला राज्य केरल बना है
  • केरल ने सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए केंद्र सरकार का पुरस्कार जीता है

प्रश्न 8.हाल ही में किस देश ने महिलाओं के हस्ताक्षर वाला पहला बैंकनोट छापा है ?

उत्तर—अमेरिका

प्रश्न 9.हाल ही में 2022 हरून ग्लोबल 500 मूल्यवान कंपनियों की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—USA

  • अमेरिका ने भारत को करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है
  • अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के उपराज्यपाल का पद संभाला है
  • अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है
  • अमेरिका ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति जारी की है
  • अमेरिका का हट्सफील्ड जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बना है
  • अमेरिका में महात्मागांधी के जीवन पर समर्पित गांधी संग्रहालय खोला गया है

प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य में अंडर द साल थिएटर फेस्टिवल का 13वां संस्करण शुरू होगा ?

उत्तर—असम

  • असम के मंत्रिमंडल ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है
  • पूर्वोत्तर के पहले ‘यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन सिलचर में किया गया है
  • असम के मुख्यमंत्री ने ‘बाजरा मिशन’ की शुरुआत की है
  • ट्रीज विबोंड फारेस्ट कार्यक्रम’ असम में शुरू हुआ है
  • कटि बिहू त्यौहार असम में मनाया गया है
  • गृह मंत्री अमित शाह ने असम में ‘पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है

प्रश्न 11.हाल ही में किस राज्य सरकार ने सेवा आपके द्वार 2.0 अभियान का 7वां संस्करण लांच किया है ?

उत्तर—अरुणाचल प्रदेश

  • प्रधानमंत्री मोदी ने ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट का उद्घाटन ईटानगर में किया गया है
  • अरुणाचल प्रदेश ने दुनियां की पहली ड्रोन मध्यस्थता पशुधन टीकाकरण सेवा शुरू की है
  • अरुणाचल प्रदेश में ‘बालॉग मेले’ का आयोजन किया गया है
  • पूर्वोत्तर का पहला ‘एक्वा पार्क’ अरुणाचल प्रदेश में स्थापित किया जाएगा

प्रश्न 12.हाल ही में 34वें किंग्स कप रेगाटा 2022 में भारतीय नाविक नंदन चंदावरकर ने कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर —स्वर्ण पदक

प्रश्न 13.हाल ही में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है ?

उत्तर—हिमाचल प्रदेश

  • हिमाचल प्रदेश में दुनियां का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टीगं बना है
  • हिमाचल प्रदेश में देश के प्रथम मतदाता ‘श्याम शरण नेगी’ ने मतदान किया है
  • हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘हिमकैड’ नाम की एक नई योजना शुरू की है
  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पुलिस की सहायता के लिए ‘सत्य निष्ठा एप लांच किया है
  • राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित किया गया है
  • हिमाचल प्रदेश में धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक 2022 पारित किया गया है
  • मिंजर मेला हिमाचल प्रदेश में मनाया गया है
  • आरत अमेरिका संयुक्त सैन्य ‘वज्र प्रहार’ अभ्यास हिमाचल प्रदेश के बकलोह में शुरू हुआ है

प्रश्न 14.हाल ही में किस राज्य की शिशुपाल पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा ?

उत्तर—छत्तीसगढ़

  • छत्तीसगढ़ सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया है
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में ‘पंचायत अधिकारों के विस्तार को लागू किया है
  • CFR अधिकारों को मान्यता देने वाला दूसरा राज्य छत्तीसगढ़ बना है
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ शुरू की है
  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ‘कौशल्या मातृत्व योजना’ शुरू की गयी है

प्रश्न 15.हाल ही में अपना जलवायु परिवर्तन मिशन शुरू करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?

उत्तर—तमिलनडु

  • तमिलनाडु में कार्तिगई दीपम रथ उत्सव आयोजित किया गया है
  • तमिलनाडु के वन विभाग ने भारत का पहला एलीफेंट डेथ ऑडिट फ्रेमवर्क पेश किया है
  • तमिलनाडु सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है
  • तमिलनाडु राज्य सरकार ने भारत का पहला स्लेंडर लोरिस अभ्यारण्य अधिसूचित किया है

Leave a Comment