26 June 2022 Current Affairs

 1. हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के नेतृत्व की जिम्मेदारी किसे मिली है ?

उत्तर- श्याम शरण


2. हाल ही में इंटेलीजेंस ब्यूरो का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर- तपन कुमार डेका


3. हाल ही में किस देश ने 3 नए रेमोर्ट सेटिंग शैलेलाइट्स को लॉन्च किया है ?

उत्तर- चीन


4. हाल ही में BSE का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर- एस एस मुंद्रा


5. हाल ही में खबरों में रही वरदा नदी किस नदी की सहायक नदी है ?

उत्तर- तुंगभद्र नदी



6. हाल ही में राष्ट्रीय MSME पुरस्कार 2022 में किसे प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर-ओडीशा


7. हाल ही में गरुड़ एयरोस्पेस कहां अपना पहला एयरोस्पेस प्लांट स्थापित करने जा रहा है ?

उत्तर- मलेशिया


8. हाल ही में नीति आयोग के नए CEO कौन बने हैं ?

उत्तर- परमेश्वरन अय्यर


9. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर- 25 जून


10. हाल ही में किस देश की सीनेट ने गन कंट्रोल विधेयक पारित किया है ?

उत्तर- अमेरिका


Leave a Comment