20 June 2022 Current Affairs

 1. हाल ही में किसने सैयद मोदी बैडमिंटन 2022 का खिताब अपने नाम किया है ?

उत्तर- पी वी सिंधु


2. हाल ही में किस फाइनेंशियल वैलनेस प्लेटफॉर्म ने WhatsApp क्रेडिट लाइन सेवा शुरू की है ?

उत्तर- कैसे


3. हाल ही में चेन्नई में चल रहे राष्ट्रीय अंतर राज एथलेटिक्स मीट में पुरुषों ट्रिपल जंप में किसने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है ?

उत्तर- प्रवीण चित्रवेल


4. हाल ही में किस दूरसंचार कंपनी ने मेटावर्ष में भारत का पहला मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया है ?

उत्तर- भारतीय एयरटेल लिमिटेड


5. हाल ही में किसे योजना के तहत भारत की पहली निजी ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई गयी है ?

उत्तर- भारत गौरव योजना


6. हाल ही में विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर- 20 जून


7.हाल ही में MFL के बकाया पोर्टफोलियो के मामले में कौन शीर्ष पर पहुंचा है ?

उत्तर- तमिलनाडु


8. हाल ही में कुल अक्षर ऊर्जा क्षमता वृद्धि के मामले में कौन तीसरे स्थान पर रहा है ?

उत्तर- भारत


9. हाल ही में किस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बच्चों के लिए विशेष बचत खाता enjoy लॉन्च किया है ?

उत्तर- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक


10. हाल ही में फुजियान नामक तीसरा विमान वाहक पोत किस देश ने लांच किया है ?

उत्तर- चीन


Leave a Comment