18 September 2022 Current Affairs

 1.हाल ही में भारत की पहली लीथियम आयन सेल फैक्ट्री का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

उत्तर—आंध्र प्रदेश


2.हाल ही में किसने ‘रक्तदान अमृत महोत्सव का शुभारम्भ किया है ?

उत्तर—मनसुख मंडावीया


3.हाल ही में किस राज्य सरकार ने महाराजा हरि सिंह की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की घोषणा की है ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर


4.हाल ही में स्वाति पीरामल को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है ?

उत्तर—फ्रांस



5.हाल ही में कहाँ ‘उभरते कानूनी मुद्दों पर सम्मेलन का उद्घाटन हुआ है ?

उत्तर—राजस्थान


6.हाल ही में भारत के 76वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं ?

उत्तर—प्रणव आनंद


7.हाल ही में कहाँ के वैज्ञानिकों ने टीवी का वैक्सीन देने के लिए नई विधि को तैयार किया है ?

उत्तर—IISc बेंगलुरु


8.हाल ही में CSB बैंक लिमिटेड के नए CEO कौन बने हैं ?

उत्तर—प्रलय मंडल


9.हाल ही में किस देश ने युक्रेन को 60 करोड़ डॉलर के हथियार पैकेज देने की घोषणा की है ?

उत्तर—अमेरिका


10.हाल ही में किसने अंबेडकर एंड मोदी: रिफॉर्मर्स आइडियाज परफॉर्मर्स इम्प्लीमेंटेशन) नामक पुस्तक लिखी है ?

उत्तर—इलैयाराजा


Leave a Comment