18 July 2022 Current Affairs

 1. हाल ही में गूगल पेरेंट कंपनी अल्फावेट इंक के बोर्ड में किसे शामिल किया गया है ?

उत्तर- मार्टी सावेज


2. हाल ही में किसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में अनमेन्शनिंग फीचर लॉन्च किया है ?

उत्तर- ट्विटर


3. हाल ही में राष्ट्रीय वाटरशेड सम्मेलन 2022 का आयोजन कहां किया गया है ?

उत्तर- नई दिल्ली


4. हाल ही में राज्य कृषि और बागवानी मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया है ?

उत्तर- बेंगलुरु


5. 2025 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी कौन करेगा ?

उत्तर- टोक्यो



6. हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने किस शहर में धम्मक्का दिवस 2022 समारोह की मेजबानी की है ?

उत्तर- सारनाथ


7. हाल ही में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के नए MD&CEO कौन बने हैं ?

उत्तर- आशीष कुमार चौहान


8. हाल ही में 18वीं अखिल भारतीय विधिक सेवा प्राधिकरण बैठक कहां आयोजित की गयी है ?

उत्तर- जयपुर

9. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस 2022 कब मनाया गया है ?

उत्तर 17 जुलाई


10. हाल ही में प्रदूषण से निपटने के लिए भारत का पहला ई वेस्ट इको पार्क कहां बनाया जाएगा ?

उत्तर- दिल्ली


Leave a Comment