17 June 2022 Current Affairs

 1. हाल ही में परिवार प्रेषण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर- 16 जून


2. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण के लिए पायलट प्रोजेक्ट सुजल शुरू किया है ?

उत्तर- हरियाणा


3. हाल ही में स्टिल स्लैग से बनीं भारत की पहली सड़क का उद्घाटन कहां हुआ है ?

उत्तर- सूरत


4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ITI के अपग्रेड के लिए टाटा टेक्नोलॉजी के साथ समझौता किया है ?

उत्तर- तमिलनाडु


5. हाल ही में कौन शसा हवाई अड्डा हाइब्रिड बिजली परियोजना शुरू करने वाला पहला हवाई अड्डा बना है ?

उत्तर- मुंबई हवाई अड्डा


6. हाल ही में किसने महिला संस्थापकों के लिए स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम की घोषणा की है ?

उत्तर- गूगल


7. हाल ही में किस राज्य ने 1GW सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए NLC इंडिया के साथ समझौता किया है ?

उत्तर- असम


8. हाल ही में किसे अमेरिका के राष्ट्रपति के विज्ञान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया जाएगा ?

उत्तर-आरती प्रभाकर


9. हाल ही में किस देश में 2 वर्ष बाद शांगरी ला वार्ता का आयोजन किया गया है ?

उत्तर- सिंगापुर


10. हाल ही में गोपीचंद नारंग का निधन हुआ है वें कौन थे ?

उत्तर भाषाविद


Leave a Comment