1. हाल ही में किस देश ने हाइफा पोर्ट को 1.2 बिलीयन डॉलर में अदानी पोर्ट्स को बेचा है ?
उत्तर- इजराइल
2. हाल ही में सुधारक दलेला किस देश में भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुए हैं ?
उत्तर- भूटान
3. हाल ही में जारी इंडिया रैंकिंग 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर- IIT मद्रास
4. हाल ही में किस देश के तेज गेंदबाज शाहिदुल इस्लाम 10 महीने के लिए निलंबित हुए हैं ?
उत्तर- बांग्लादेश
5. हाल ही में अग्निकुल कॉसमॉ ने भारत का पहला निजी रॉकेट इंजन कारखाना कहां खोला है ?
उत्तर- चेन्नई
6. हाल ही में पूरे भारत में एकीकृत खाघ पार्क विकसित करने के लिए कौनसा देश 2 अरब डॉलर का निवेश करेगा ?
उत्तर- UAE
7. हाल ही में साइबर सुरक्षा सहयोग पर बिम्सटेक विशेषज्ञ समूह की बैठक कहां शुरू हुयी है?
उत्तर- नई दिल्ली
8. हाल ही में किसने डेनिश बेस लाइफ साइंस कंपनी खरीदी है ?
उत्तर- इंफोसिस
9. हाल ही में FIFS का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- जॉय भट्टाचार्य
10. हाल ही में विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया गया है ?
15 जुलाई