15 September 2022 Current Affairs

 1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को मासिक वजीफा देने की घोषणा की है ?

उत्तर—पंजाब


2.हाल ही में G-20 अध्यक्षता के दौरान भारत किस देश को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित करेगा ?

उत्तर—बांग्लादेश


3.हाल ही में किसने लेह में ‘लद्दाख स्क्रीन राइटर्स फेयर’ का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—आर के माथुर


4.हाल ही में वरिष्ठ राजनयिक प्रकाश चंद्र को कहाँ भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—इरिट्रिया


5.हाल ही में औद्योगिक निवेश आकर्षित करने वाले राज्यों की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—आंध्र प्रदेश


6.हाल ही में UAE की प्रमुख स्वास्थ्य सेवा कंपनी बुर्जील होल्डिंग्स ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है ?

उत्तर—शाहरुख़ खान


7.हाल ही में भारत का पहला वानिकी विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित होगा ?

उत्तर—तेलंगाना


8.हाल ही में दूसरी बार भारत के अटॉर्नी जनरल कौन बनेंगे ?

उत्तर—मुकुल रोहतगी


9.हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना के बीच JIMEX 2022 सैन्य अभ्यास शुरू हुआ है ?

उत्तर—जापान


10.हाल ही में जीन ल्यूक गोडार्ड का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—फिल्म निर्माता


Leave a Comment