1. हाल ही में किस राज्य के दुर्गापुर और वर्धमान में इंटरनेट एक्सचेंज पॉइंट मिले हैं ?
उत्तर- पश्चिम बंगाल
2. हाल ही में IAF द्वारा AI सेंटर फ़ॉर एक्सीलेंस कहां लॉन्च किया गया है ?
उत्तर- नई दिल्ली
3. हाल ही में गोवा शिपयार्ड के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- बृजेश कुमार
4. हाल ही में 2022 विंबलडन पुरुष ओपन खिताब किसने जीता है ?
उत्तर- नोवाक जोकोविच
5. हाल ही में अमित शाह ने कहां उतरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की है अध्यक्षता की है ?
उत्तर- जयपुर
6. हाल ही में कॉफी बोर्ड जलवायु प्रतिरोधी किस्मों को विकसित करने के लिए किसके साथ सहयोग करेगा ?
उत्तर- ISRO
7. हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री 2022 किसने जीता है ?
उत्तर- चार्ल्स लेक्लर
8. हाल ही में किस राज्य की जान्हवी डांगेती AATC की सबसे कम उम्र की एनालॉग अंतरिक्ष यात्रा बनीं है ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश
9. हाल ही में जून 2022 में बेरोजगारी दर बढ़कर कितने प्रतिशत हुई है ?
उत्तर- 7.8%
10. हाल ही में T20 इतिहास में 500 डॉट बॉल फेंकने वाले पहले गेंदबाज कौन बने हैं ?
उत्तर- भुवनेश्वर कुमार