11 August 2022 Current Affairs

 1.हाल ही में किस देश के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर इस्सी मियाके का निधन हुआ है ?

उत्तर- जापान


2.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बनकरों के लिए नेथन्ना बीमा योजना’ शुरू की है ?

उत्तर- तेलंगाना


3.हाल ही में किसने मुंबई के रवींद्र नाट्य मंदिर में 22वें भारत रंग महोत्सव का शुभारम्भ किया है ?

उत्तर- भगत सिंह कोश्यारी


4.हाल ही में जेम्स मारेप किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं ?

उत्तर- पापुआ न्यू गिनी


5.हाल ही में ‘रस्टी स्काईज एंड गोल्डन विंड्स’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?

उत्तर- डॉ जितेंद्र सिंह


6.हाल ही किस भारतीय सेना ने ड्रोन आधारित समाधानों के विकास के लिए ‘हिम ड्रोन-ए-थॉन’ कार्यक्रम शुरू किया है ?

उत्तर- थल सेना



7.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘रेडियो जयघोष’ का शुभारम्भ किया है ?

उत्तर- उत्तर प्रदेश


8.हाल ही में किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को ‘नेपाल क्रिकेट टीम’ का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है ?

उत्तर- मनोज प्रभाकर


9.हाल ही में किसने भारत में अमेरिका के नए महावाणिज्य दूत के रूप में कार्यभार संभाला है ?

उत्तर- माइक हैंकी


10.हाल ही में LIS हेरिटेज वॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले भारतीय मनोवैज्ञानिक कौन बने हैं ?

उत्तर- रामाधार सिंह


Leave a Comment