09 June 2022 Current Affairs

 1. हाल ही में किस भारतीय निशानेबाज ने 2022 पैरा शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण जीता है ? 

उत्तर- अवनि लेखारा

2. हाल ही में SBI ने किसे अपना नया प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है ?

उत्तर- आलोक कुमार चौधरी

3. हाल ही में कौन लद्दाख के पैंगोंग में 4G मोबाइल सेवाएं प्रदान करने वाला पहला दूरसंचार बन गया है ?

उत्तर- Jio

4. हाल ही में किसे अल्बानिया का नया राष्ट्रपति चुना गया है ?

 

उत्तर- बजराम बेगज

5. RBI ने रेपो रेट 50 बेसिस पॉइंट बढ़ा दिया है, नया रेपो रेट क्या है ? 

उत्तर- 4.90%

6. इंडियन ऑयल ने किस बैंक के साथ को-ब्रांड रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है ?

उत्तर- एक्सिस बैंक

7. हाल ही में किस तिथि को विश्व महासागर दिवस मनाया गया है ? 

उत्तर- 8 जून

8. सिक्किम के CM प्रेम सिंह तमांग ने किसे राज्यकीय तितली घोषितbकिया है ?

उत्तर- ब्लू ड्यूक

9. हाल ही में किसे इंटरनेशनल एल्युमीनियम इंस्टीट्यूट (IAI ) का अध्यक्ष नियुक्त किय गया है ?

उत्तर- सतीश पई

10. तमिलनाडु ने कॉलेज के छात्रों के लिए किस नाम से कौशल कार्यक्रम शुरू किया है ?

उत्तर- नालया थिरन


Leave a Comment