1. हाल ही में पीटर ब्रुक का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर-थियेटर निर्देशक
2. हाल ही में राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र के नए निदेशक कौन बने हैं ?
उत्तर- डॉ मोहन वाणी
3. हाल ही में एलोर्डा बॉक्सिंग कप 2022 में अल्फिया पठान ने कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर- स्वर्ण पदक
4. हाल ही में किस सुरक्षा बल ने नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन नार्कोस नामक विशेष अभियान चलाया है ?
उत्तर- RPF
5. हाल ही में किस देश ने पुरुष और महिला क्रिकेटरों को सामान वेतन देने की घोषणा की है ?
उत्तर- न्यूजीलैंड
6. हाल ही में सेमीकंडक्टर पार्क स्थापित करने के लिए IGSS वेंचर्स और किस राज्य सरकार ने समझौता किया है ?
उत्तर- तमिलनाडु
7. हाल ही में DRDO ने कहां ऑटोनॉमक एयरक्राफ्ट मेडेन टेक ऑफ का सफल परीक्षण किया है ?
उत्तर- कर्नाटक
8. हाल ही में विश्व जूनोज दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 6 जुलाई
9. हाल ही में किसने परीक्षा संगम पोर्टल लॉन्च किया है ?
उत्तर- CBSE
10. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल की घोषणा की है ?
उत्तर- दिल्ली