07 August 2022 Current Affairs

 1.हाल ही में गरिमा हजारिका का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

उत्तर- शास्त्रीय नृत्यांगना


2.हाल ही में गाय गोद लेने के लिए ‘पुण्यकोटि दत्तू योजना’ को शुरू करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?

उत्तर- कर्नाटक


3.हाल ही में भारतपे ने किसे नए CFO के रूप में नामित किया है ?

उत्तर- नलिन नेगी


4.हाल ही में IDF वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

उत्तर- नई दिल्ली



5.हाल ही में आयकर विभाग के TIN 2.0 प्लेटफ़ॉर्म पर अपने पेमेंट गेटवे प्लेटफ़ॉर्म को सूचीबद्ध करने वाला पहला पहला बैंक कौन बना है ?

उत्तर- फेडरल बैंक


6.हाल ही में फार्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट 2022 में लगातार 9वें साल कौनसी कंपनी शीर्ष पर रही है ? 

उत्तर- वालमार्ट


7.हाल ही में भारत का पहला ‘हिमालयन मसाला उद्यान कहाँ स्थापित किया गया है ?

उत्तर- रानीखेत


8.हाल ही में किस राज्य सरकार ने पंचामृत योजना’ शुरू की है ?

उत्तर- उत्तर प्रदेश


9.हाल ही में CWG 2022 में बजरंग पूनिया ने कुश्ती स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है?

उत्तर- स्वर्ण पदक


10.हाल ही में हिरोशिमा दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर- 06अगस्त


Leave a Comment