हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2022 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2022 In Hindi : 04 April
1. हाल ही में ICC women’s cricket World Cup 2022 किसने जीता है ?
उत्तर- आस्ट्रेलिया
2. हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद किस देश की तीन दिवसीय यात्रा पर गये हैं ?
उत्तर- तुर्कमेनिस्तान
3. हाल ही में किस ने किसानों के लिए ग्रेनबैंक लॉयल्टी कार्ड लांच किया है ?
उत्तर 1 एर्गोस
4. हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भारत की यात्रा पर आये हैं ?
उत्तर- रूस
5. हाल ही में कौनसा बैंक स्टार्टहब व्यापार कार्यक्रम और ऑटो फास्ट ऐप लॉन्च करेगा ?
उत्तर- HDFC बैंक
6. हाल ही में डेलॉयट के शीर्ष खुदरा विक्रेताओं की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर वालमार्ट
7. हाल ही में किसने टेंपल 360 वेबसाइट लॉन्च की है ?
उत्तर- मीनाक्षी लेखी
8. हाल ही में किसने सेना प्रशिक्षण कमान शिमला का कार्यभार संभाला है ?
उत्तर- ले.ज.SS महल
9. हाल ही में किस देश के खगोल वैज्ञानिक यूजीन पार्कर का निधन हुआ है ?
उत्तर- अमेरिका
10. हाल ही में भारत की पहली रैपिड रेल का अनावरण दिल्ली से कहां तक किया गया है ?
उत्तर- मेरठ