Current Affairs 2022 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2022 इन हिंदी : 03 May

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2022 In Hindi में मिल जायेगा।

Current Affairs 2022 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2022 इन हिंदी : 03 may

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2022 In Hindi : 03 May

 1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नीरज चोपड़ा के पैतृक गांव खांद्रा में स्टेडियम बनाने की घोषणा की है ?

उत्तर- हरियाणा (पानीपत)

2. हाल ही में किस बैंक ने अपने मोबाइल बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म पर वरिष्ठ नागरिको के लिए नई सुविधा की शुरुआत की है 

उत्तर- बैंक ऑफ़ बरोदा

3. हाल ही में भारत ने बैंकॉक में आयोजित दूसरी एशियन गर्ल्स युथ बीज हैंडबॉल चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर- रजत पदक

4. हाल ही में प्रसिद्ध व्यक्ति सलीम घोष का निधन हुआ है वें किस क्षेत्र से संबंधित थें ?

  उत्तर- फिल्म से

5. हाल ही में टाटा संघ ने किस एयरलाइंस के साथ एयर इंडिया के विलय की घोषणा किया है ?

 उत्तर- एयर एशिया इंडिया

6. हाल ही में बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट’ का पुरस्कार किसे दिया गया हैं। 

उत्तर- अटल टर्नल

7. हाल ही में भारत और किस देश के व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (CEPA) आधिकारिक रूप से लागू हुआ है ?

उत्तर- UAE

8. हाल ही में किस तिथि को विश्व टूना दिवस मनाया गया है ?

उत्तर- 2 मई

9. हाल ही में अप्रैल 2022 के महीने में माल तथा सेवा कर जीएसटी का सकल राजस्व संग्रह कितने रुपए हैं ?

उत्तर- 1,67,540

10. केन्द्र सरकार ने किन्हें हाल ही में इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है? 

उत्तर- अलकेश कुमार शर्मा


Leave a Comment